पुलिस को मिली बड़ी सफलता गांजे से भरे ट्रक को किया जप्त , आम के भीतर छुपाया था 8 क्विंटल गांजा |

0
9

कोरिया / कोरिया जिले के चिरमिरी अंतर्गत आने वाले गेलहापानी में उस समय सनसनी फैल गई जब सुने जंगल पर करीब 3 दिन तक ट्रक खड़ा था ,और ट्रक के अंदर  बोरियों में आम भरा हुआ था | आसपास के लोगों ने जब ट्रक के अंदर देखा तो ट्रक में आम भरा हुआ था स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी | जब पुलिस ने आम की बोरी को खोला तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई | अंदर आम के नीचे 800 किलों गांजा से भरे हुए पैकेट मिले | जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये बताई जा रही है |  

वही पुलिस के द्वारा वाहन रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड के आधार पर रजिस्ट्रेशन स्वामी एवं चालाक के खिलाफ धारा 20( बी) एन.डी.पी.एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक को गांजा सहित जप्त कर विवेचना की जा रही है | वाहन चालक एवं वाहन स्वामी के गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है | ट्रक का 
आंध्र प्रदेश रजिस्ट्रेशन होने से पुलिस की एक टीम आंध्र प्रदेश भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी | वही वाहन का राजसात की कार्रवाई हेतु  कलेक्टर कोरिया को पत्र किया गया है | फ़िलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है |