पीतल को सोना बताकर लाखो की ठगी करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार |

0
14

पीतल को असली सोना बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले बंटी बबली गिरफ्तार | मामला रायपुर के तेलीबांधा इलाके की है । आरोपी मूलतः कांकेर, पखांजूर के निवासी है |  पीड़ित सूरजपुर का रहने वाला है |  शिकायत के पुलिस ने आरोपियों से नकली सोना और 30 हजार रुपए नगद एवं 2 मोबाईल फोन जब्त किया गया |  फिलहाल आरोपियों के खिलाफ  थाना तेलीबांधा में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया |  


 पीड़ित दिवाकर सिंह नने बताया कि फेसबुक के माध्यम से अनामिका ध्रुव से दोस्ती हुई । दोस्ती करने के बाद दोनों के बीच काफी बातचीत चलती रही । थोडे दिनों बाद अनामिका ने दिवाकर को झांसे में लेकर कहा कि उसके गांव में कुछ परिचित लोग है जो बहुत गरीब है । जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनके इलाज के लिये पैसों की जरूरत है । उन्होंने बताया कि अनामिका ने दिवाकर को बताया कि उनके पास कुछ पैतृक सोने का शंख है, जिसे वो बेचना चाह रहे है । युवती की बातों पर दिवाकर को भरोसा नहीं हुआ और उसने कहा कि ये सब बेकार की बात है । अनामिका ने कहा कि अगर तुम्हे यकीन न हो तो तुम रायपुर आकर देख लो । बातों में आकर प्रभाकर रायपुर आकर अनामिका और उसके साथी विनय से मुलाकत की । जिसके बाद उस शंख को 12 लाख में प्रभाकर ने खरीद लिया । जब उस धातू को सोनार से जांच कराया गया तो प्रभाकर को पता चला की ये तो नकली है । जिसकी सूचना तेलीबांधा थाने में की गयी थी । शिकायत के बाद विशेष टीम का गठन कर दोनो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है  |  पकड़े गये दोनों आरापियों ने ठगी की घटना करना कबूल कर लिया है ।