कोरिया / कोरिया जिले के बैकुंठपुर के छिंदडांड क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई जहां एक ससुर ने अपनी बहू की लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी | हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है | जानकारी के अनुसार मृतका और उसके पति के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने बैकुंठपुर थाने में इसकी शिकायत की थी, जहां पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया l जिससे नाराज ससुर ने गुस्से में बहू की हत्या कर दी l आरोपी ससुर का नाम विनोद पटवा बताया जा रहा है |पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद आरोपी ससुर को हिरासत में ले लिया है |
जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 1 छिंदडांड निवासी मयूरी जैन चरचा कॉलरी में एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी | मृतिका ने जितेंद्र कुमार से लगभग 4 साल पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके 2 साल का एक बेटा भी है | बताया जा रहा है कि अंतरजातीय विवाह करने के चलते आये दिन परिवार में विवाद होता रहता था | यही नहीं शादी की बात को लेकर आए दिन ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करते थे जिसकी शिकायत मयूरी ने थाने में भी की थी | इसी विवाद के चलते आरोपी ससुर ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया |