पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने की पिता की हत्या , पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला |

0
16

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा से हत्या का मामला सामने आया है |  एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी |  बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की हत्या की है |  पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | बता दें कि सुकमा के आश्रम परिसर में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है |  पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है | 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित तेलावर्ती कन्या आश्रम में पारिवारिक  विवाद के चलते एक बेटे ने पिता की ईंट से मार-मार कर जान ले ली | कन्या आश्रम की अधीक्षिका सुशीला कश्यप और उसके पति चंद्रभान कश्यप में आए दिन विवाद होता था | सोमवार की सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया | इस बीच उनका बेटा 22 वर्षीय जतिन कुमार भी आ पहुंचा | उसे अपने पिता का मां के साथ दुर्व्यहवार करना नागवार गुजरा | जतिन इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने पास में रखे ईंट से अपने पिता के ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए , और तब तक मारता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए | मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी चपरासी ने बताया कि दोनों विवाद करते हुए आश्रम भवन के सामने चले गए | अचानक जोर से आवाज आई जब बाहर आकर देखा तो चन्द्रभान नीचे गिरा हुआ है और सिर से खून निकल रहा है | उसके बेटे जयंत ने सीमेंट ईट से सिर में जोरदार प्रहार किया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया और मामले की जांच में जुट गई |