पहले मुख्यमंत्री के साथ ली सेल्फी ,अब मुख्यमंत्री का करीबी बताकर अधिकारियों को दिखा रहा धौंस 

0
10

जांजगीर चांपा | हमने अक्सर देखा है कि कई लोग मंत्री और अधिकारियो के करीबी बताकर लोगो को नौकरी लगाने ,सरकारी कार्य अटके है उसे पूरा कराने का झांसा देते हुए  लाखो रुपए एठ लेते है |  ऐसा ही कुछ मामला जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भातमाहुल से आया है | जहां सरपंचने अपनी पकड़ मुख्यंत्री तक बनाने पहले तो उसके साथ सेल्फी ली और वायरल कर गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए अधिकारियों को धौंस दिखा रहा है और उसके खिलाफ हो रही जाँच को प्रभाव डाल रहा है  | जिसके चलते अधिकारी सके ग्राम पंचायत की गड़बड़ी की जांच नहीं कर पा रहे है | जबकि एसडीएम एवं सीईओ ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच के लिए टीम गठित की है और उसके कहते में रोक लगा दी है |  

दरअसल  छह माह पूर्व जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चंद्रपुर विधान सभा के दौरे पर थे | इसी दौरान भातमाहुल के सरपंच विजय चंद्रा अपने आप को कांग्रेस कार्यकर्ता व चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का खासम खास बताते हुए मुख्यमंत्री साथ फोटो खिचवा लिया  | बताया जा रहा है कि विजय चंद्रा मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिचवाने के बाद अब इसका इस्तेमाल कर रहा है  | पहले तो उन्होंने अपना इस फोटो को सोशल मीडिया में अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर वायरल कर दिया |  बताया जाता है कि अब इसके आड़ में ग्राम पंचायत में ना केवल गड़बड़ी की जा रही  है बल्कि शौचालय निर्माण 14वें वित्त राशि में बड़ी तादाद में गोलमाल कर रहा है |  

ग्रामीणों सरपंच की दबंगई पूर्वक विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टचार करने की शिकायत कलेक्टर के पास की है | ग्रामणिनो यह भी बताया कि सरपंच की भ्रष्टचार की पोल्ल खुली तो सरपंच ने सरकारी रिकॉर्ड जलाने की कोशिश की | जबकि इसकी शिकायत इलाके के विधायक ने भी की थी  | इसके बाद भी सरपंच द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जाँच करने में अधिकारी कोताही बरत रहे है | क्योंकि वे अपनी पकड़ मुख्यमंत्री सव विधायक तक बताते हुए अधिकारियों पर दबाव डाल रहा है | एसडीएम सुबाष सिंह राज के मुताबिक भातमाहुल के सरपंच की शिकायत मिली है | मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दी गई है | जांच होते तक ग्राम पंचायत के किसी तरह का भुगतान पर रोक लगा दी है |