पहली बार ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का राज आया है – भूपेश बघेल |

0
7

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साइंस कालेज आडिटोरियम में पूर्व छात्र मिलन के कार्यक्रम में पहुंचे | इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांग की भी मौजूदगी थी |  छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए 18 साल में पहली बार ऐसा लग रहा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का राज आया है । प्रजातंत्र में अपनापन होना जरूरी है, जनता को लगना चाहिए कि अपनी सरकार और और लोगों को अब लग रहा है कि अपनी सरकार है | उन्होंने कहा कि आज 17 तारीख को मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए 2 माह पूरे हो गए हैं ।



पिछली सरकार में मोबाइल पर बात करने से घबराते थे, व्हाट्सएप में बात होता था   

                 मंच में मुख्यमंत्री के निकट बैठे पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांढ की ओर इशारा करते हुए श्री बघेल ने कहा कि पूर्व सीएस विवेक ढांढ साहब भी यहां उपस्थित  हैं, पिछली सरकार में मोबाइल पर बात करने से घबराते थे, व्हाट्सएप कॉल करते थे । स्वतंत्र भारत में कोई बात करने में भी घबराए, ऐसा नहीं होना चाहिए था ।लेकिन अब मैं यकीन दिलाता हूं कि फोन टेपिंग  नहीं होगी |  रमन सरकार के समय अधिकारियों के साथ मिलकर डराया धमकाया गया | उन्होंने कहा कि भय का वातावरण छत्तीसगढ़ के लिए ठीक नहीं है |  भाजपा को इस मामले में समर्थन करना चाहिए |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ननकीराम कंवर ने खुलकर समर्थन किया है, उनको धन्यवाद देता हूं  |