Site icon News Today Chhattisgarh

पद्मश्री सुरेंद्र दुबे को शिकागो में मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान |

नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन की ओर से शिकागो में पद्मश्री डॉ. सुरेन्द दुबे को छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मान से सम्मानित किया गया ।  उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में, और छत्तीसगढ़ भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए किया है । डॉ. दुबे एक महीने के अमेरिका प्रवास पर है । वहां वे एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर काव्य पाठ करने वाले हैं |  अमेरिका आगमन पर संस्था ने उत्कृष्ट कार्याें के लिए उन्हें सम्मानित किया । इस मौके पर अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ के पचास से अधिक फैमिलीज के मेंबर्स भी मौजूद रहे ।  

पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे कहा कि 10 साल पहले जब वह यूएसए गए थे, तो उन्होंने केवल 2 या 3 छत्तीसगढ़ के अनिवासी भारतीयों को देखा था । अब सिर्फ NACHA के कारण, एसोसिएशन का विस्तार तेजी से हो रहा है, और अपनी हाल की यात्राओं में, वह यूएसए के सभी प्रमुख शहरों में कई छत्तीसगढ़ NRI से मिल रहा है । उन्होंने बहुत कम अंतराल में NACHA के निर्माण के लिए एक साथ रखे जा रहे प्रयास की भी सराहना की । सुरेंद्र दुबे ने कहा कि उन्होंने कुछ समय के लिए यूएसए का दौरा किया लेकिन यह पहली बार है, जब उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई प्रवासी भारतीयों के साथ मुलाकात की और छत्तीसगढ़ी में कवि सम्मेलन किया । कवि सम्मेलन की पूर्व संध्या के दौरान, ‘www.findcaters.com नामक नए व्यवसाय का उद्घाटन पद्मश्री सुरेंद्र दुबे ने किया । व्यवसाय (Find Caters)की स्थापना छत्तीसगढ़ एनआरआई (दीपाली सरावगी, और शशि साहू) ने की है, और पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे से आशीर्वाद के साथ उद्घाटन किया । 

Exit mobile version