Site icon News Today Chhattisgarh

पत्रकार से मारपीट और जानलेवा हमला करे के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार |

रायपुर / बीते दिनों पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में शामिल 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है ।पुलिस ने मामले में बार मैनेजर के साथ तीन कर्मचारियों और 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन  अब तक संचालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की देर रात का है।

पत्रकार अभिषेक झा के साथ संचालक व कर्मचारियों का विवाद हो गया था।संचालक समेत कर्मचारियों ने विवाद के बाद पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी थी । शराब के नशे में चूर कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया था । पिटाई करने के बाद होटल के कर्मचारियों ने पत्रकार को रोड़ पर तड़पता छोड़कर वहां से फरार हो गये थे । घायल अवस्था में पत्रकार अभिषेक को सड़क पर पड़े देख लोगों ने 112 की टीम को फोन कर इसकी सूचना दी।

घायल अभिषेक को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया । जहां पर इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है । इसके बाद प्रदेश में लगातार पत्रकारों पर बढ़ रहे हमले को लेकर पत्रकारों ने रायपुर एसपी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपा था ,  और दोषियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।

Exit mobile version