पत्नी ने पति पर सिलबट्टे से वार कर उतारा मौत के घाट , घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी दो दिन तक स्कूटी में घूमती रही |

0
15

आमतौर पर पति पत्नी के विवाद होता है तो पति पत्नी पर भारी पड़ता है ,लेकिन भिलाई के वैशाली नगर में पत्नी और पति पर भारी पड़ गया  | दरअसल पति पत्नी के बीच विवाद हो गया | इसके बाद गुस्से आग बगुला पत्नी ने सिलबट्टे से अपने पति के सिर पर वार कर दिया | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी रात भर लाश के सामने बैठे रही | फिर जब सुबह हुई तो वह फरार हो गई | दिन बाद आरोपी पत्नी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल कर लिया है | आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है | 

जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर स्थित किराए के मकान में पति रवि सिंह और पत्नी रूपा सिंह निवासरत है | आरोपी रूपा ने बताया कि उसका पति रवि सिंह हर छह महीने बाद कोई नया बिजनेस खोलने के लिए उसके पिता से लोन कराता और किश्त नहीं चुकाता था । इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया | उन्होंने बताय विवाद के बाद रवि को आक्रोश देखकर वे घबरा गई उसे लगा कि वो उसकी हत्या कर देगा । वो कुछ करता इससे पहले ही उन्होंने घर में रखे सिलबट्टे से उसके  सिर पर वार कर दिया । इसके बाद वह खून देखकर वो घबरा गई । रात भर लाश के पास बैठी रही फिर सुबह बाहर के दरवाजे को इंटर लॉक करके पिछले दरवाजे को बाहर से बंद कर स्कूटी से दुर्ग की ओर निकल गई । फिर रायपुर गई ।   पुलिस ने बताया कि अपनी बहन की सलाह पर आरोपी ने आत्मसमर्पण किया |