दुर्ग जिलेे के महमरा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के साथ भयंकर आग लग गई । आग की चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रही चार महिलाएं बुरी तरह बुरी तरह से झुलस गई । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत बेहद गंभीर है । आग की सूचना परफायर ब्रिगेड की गाड़ी को तत्काल मौके पर रवाना किया गया, दो फायर ब्रिगेड की मदद के पटाखा फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया ।
जानकारी के मुताबिक प्रजा फायर वर्क फैक्ट्री में पटाखा बनाया जाता है । घटना उस वक्त हुई जब सभी महिलाएं फटाका फैक्ट्री में बारूद कूटने का कार्य कर रहे थे उसी दौरान चिंगारी निकलने से आग पर तब्दील हो गई । देखते-देखते आग 4 हजार वर्ग फ़ीट में स्थित फैक्ट्री में फैल गई । आग की चपेट में आने से 4 महिलाएं घायल हो गई सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।