पंचधारी में फिर हुआ हादसा, डूबने से एक बच्ची की मौत , दो बच्चो को डूबने से बचाया |

0
18

उपेंद्र डनसेना  [Edited By : शशिकांत साहू]

रायगढ़|  भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए शहर के केलो नदी के पास बने डैम में नहाने गए एक परिवार के तीन बच्चे डूब गए |  मौके पर मौजूद लोगों को जब लगा कि बच्चे डूब रहे हैं तो उनमें से दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्ची पानी में डूब गई ।  करीब दो घंटे चली खोजबीन के बाद एनिकट से बच्ची का शव निकाला गया । इस घटना की जानकारी वहां नहाने गए लोगों ने पुलिस को दी थी । जिन दो बच्चों को पानी में डूबने से बचाया गया उनका नाम शुभम, राजू झा है लेकिन उनकी बहन प्रियंका मौत हो चुकी है । सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर गंगा राम तालाब के पास रहने वाले रामेश्वर सेठ का परिवार अपने बधाों के साथ पचधारी में नहाने के लिए आया हुआ था । बताया जा रहा है कि मोहल्ले में पानी की समस्या होने के कारण सभी नदी नहाने आए हुए थे । एनीकट के ऊपर से बह रहे पानी में तीनों नहा रहे थे । इसी बीच तीनों बच्चे एकाएक पानी से गायब हो गए ।  अचानक गायब होने पर मौके मौजद लोगो को तुरंत आभाष हो गया कि बच्चे डूब गए हैं । उन्होंने नदी में छलांग लगाई और राजू व शुभम को बाहर निकाल लिया । लेकिन बालिका प्रियंका झा पानी के तेज बहाव में बह गई । काफी देर खोजबीन के बाद गोताखोरों की मदद से उसका शव एनिकट से करीब 60 मीटर दूर बरामद किया गया । मृत बालिका स्थानीय कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं की छात्रा थी । 

यहां यह बताना लाजमी होगा कि पंचधारी पर्यटन स्थल पर गर्मी के चलते हजारो लोग प्रतिदिन नहाने पहुंचते हैं और वहां पर्याप्त सुरक्षा नही होनें से घटनाएं होती रहती है । इस स्थल पर पहले भी दो मौत हो चुकी है और इस बार फिर से एक ही परिवार के तीन बच्चो में से एक की मौत ने यह जता दिया है कि इस जगह में नहाना खतरे से खाली नही है | बावजूद इसके स्थानीय लोग बडी संख्या में अपने परिवार के साथ नहाने जाते है । भारी गमी के चलते पर्यटन स्थल पंचधारी की यह जगह किसी भी दृष्टी से सुरक्षित नही है जिसके चलते जिला प्रशासन ने यहां नहाने पर प्रतिबंध भी लगा दिया था |  लेकिन इसका असर स्थानीय लोगों पर नही पडा है । आज एक बार फिर से हुई घटना ने यह बता दिया है कि यह स्थल नहाने के लिए कितना असुरक्षित है ।