नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की ओर से दायर याचिका हाईकोर्ट ने 1 मार्च तक के लिए टाल दी है |

0
7

    नान घोटाले को लेकर SIT जांच को लेकर हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की ओर से दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टल  गई है |  प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जानकारी मांगी है ।  धरमलाल कौशिक ने  नान घोटाले की जांच के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा SIT  का गठन किए जाने पर आपत्ति जताने के साथ होई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी | 

              हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस ने घोटाले की जांच के लिए SIT  के गठन के औचित्य पर सवाल उठाए |  कोर्ट ने कहा SIT जांच के दौरान किसी के भी संवैधानिक अधिकारों का हनन ना हो | मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टाल दी गयी है । 

         मामले में गठित SIT ने जांच शुरू कर दी है । माना जा रहा है कि SIT की जांच से कई बड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा सकता है, हालांकि हाईकोर्ट के रुख से इस मामले में जांच की दिशा तय होगी । कैबिनेट में फैसले के बाद राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की थी । आरोप था कि जानबूझकर डायरी के कुछ पन्नों की जांच ही नहीं की गयी । ये वो पन्ने थे, जिसमें सीएम साहब और सीएम मैडम जैसे शब्दों का जिक्र था । इनके नाम के आगे राशियां भी लिखी गयी थी ।

.