Site icon News Today Chhattisgarh

निजी स्कूलों पर निगरानी रखे है शिक्षा विभाग ,आरटीआई के तहत प्रवेश पर भी है नजर

उपेन्द्र डनसेना [Edited By: शशिकांत साहू]

रायगढ़। नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होते ही शिक्षा विभाग सरकारी एवं निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाने के लिए नियम बनाते हुए इस पर बकायदा आने वाले आवेदनों के निराकरण में लगा हुआ है। इसके अलावा नए स्कूलों की मान्यता संबंधी आदेश पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। इतना ही नही नए शिक्षा सत्र में नए प्रवेश के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के पालकों पर कापी किताब लेने संबंधी दबाव की शिकायत पर भी तत्काल कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। ताकि निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी पर रोक लग सके। जिले के शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए मानटरिंग कमेटी बनाई गई है और आने वाले आवेदनों के निराकरण पर पहल शुरू हो गई है।

बातचीत के दौरान शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नए शिक्षा सत्र में नए स्कूलों की मान्यता पर भी विशेष नजर रखी जा रही है और नियमो के तहत ही आवेदनों पर विचार कने के बाद ही मान्यता की अनुमती दी जा रही है। उनका कहना था कि यह शिक्षा सत्र में निजी स्कूलों की मनमानी पर भी रोक लगाने के लिए पहल की जा रही है। कार्यालय में आने वाले पालकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करके प्रबंधन से जवाब तलब किया जा रहा है।

Exit mobile version