नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुँचाना शिक्षक को पड़ गया महंगा , छात्रों ने कर दी जमकर पिटाई |

0
28

शशिकांत साहू / जगदलपुर | स्कूल में शराब पीकर पहुंचना शिक्षक को उस वक़्त महंगा पड़ गया , जब छात्रों ने घेरा और जमकर पिटाई कर दी । बताया जा रहा है कि शिक्षक नशे में इतना चूर था कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था ।   छात्रों की मार से बचने के लिए शिक्षक ने स्कूल से भागने की कोशिश की लेकिन वह वहीं गिर गया |  संकुल समन्वयक सत्यनारायण सोनवानी ने निरीक्षण के बाद घटना की जानकारी तहसीलदार को दी है । इधर शिक्षक को उपचार और परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है । 
दरअसल मामला जगदलपुर के दरभा इलाके के दुकारूपारा स्कूल का है । जहां शिक्षक खेमसिंह हमेशा शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल आता था | हमेशा की तरह कंवर नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे और वहीं सो गए । इस बीच बच्चों ने उन्हें उठाने की कोशिश भी की पर वे नहीं उठे । दरअसल इन क्षेत्रों में अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचते । यही वजह है कि इन क्षेत्रों में काम करने वाले शिक्षक व कर्मचारी प्राय  मनमानी किया करते हैं ।