नशीली दवाओं का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे |

0
20

जशपुरनगर\ प्रेम प्रकाश शर्मा \  ज़िले के सीमावर्ती इलाक़ा लोदाम चौकी क्षेत्र के लोदाम में युवक सुमित गुप्ता के पास से लोदाम पुलिस ने तीन सौ बॉटल अवैध कोरेक्स सिरप बरामद किया है। इस सम्बंध में लोदाम चौकी प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि उक्त कफ सिरप का उपयोग नशा के रूप में उपयोग किया जाता है इसलिए इसकी बड़ी खेप मँगाकर आरोपी सुमित गुप्ता अपनी दुकान में रखा था। पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी, उसके बाद ठिकाने में दबिश देकर नशीली दवाई को बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है।