नरेंद्र मोदी के कार्यप्रणाली के कायल लोग , मोदी के जीत से खुश होकर पावभाजी सेलून के बाद अब साजन चाट भंडार हुआ एक दिन के लिए फ्री |

0
17


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]

रायगढ़।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति लोगो की दीवानगी देखते ही बन रही है । उनके कार्यो को लेकर जितना जोश उनके कार्यकर्ताओ में है वही जोश और लबरेज व्यवसायी व सामान्य वर्ग में भी देखने को मिला । जिसका जीवंत उदाहरण शहर में श्रीनाथ पावभाजी व विनोद सेलून के संचालके ने शहरवासियों के लिए एक दिन मुफ्त सेवा कर दिया । वही अब शहर के प्रतिष्ठत सजन चाट भंडार के संचालक संतोष कुमार मिश्रा( सजन महाराज) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबारा जीत पर  ग्राहकों के लिए एक दिन गुपचुप चाट मुफ्त में खिलाया गया । 


पूर्व विधायक रोशनलाल ने की शुभकामनाये प्रदान

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री के कार्यो की हमेशा से ही सर्वत्र सराहना की जाती रही है । यही कारण है कि विपक्ष के मजबूत गठजोड़ के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही विरोधी पार्टियां चारोखाने चित नजर आयी । जिसे लेकर समूचे देश मे गजब के उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा  है । जहां जी तोड़ मेहनत करने वाले छोटे व्यवसायियो द्वारा भी प्रधानमंत्री मोदी के अगाध प्रेम में अपना एक दिन का व्यवसाय स्वत् मुफ्त करने से भी परहेज नही कर रहे है । जिनका उत्साहवर्धन पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है । श्रीनाथ पावभाजी व विनोद सेलून के संचालक को जहा विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने स्वयं पहुचकर बधाइयां व शुभकामनाये प्रदान की गई । तो वही सजन चाट भंडार के संचालक संतोष मिश्रा( सजन महाराज) को भी न केवल शुभकामनाये प्रदान की गई बल्कि अपने हाथों ग्राहकों को गुपचुप भी खिलाया गया । जिसे देख लोग भी पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल की सादगी के कायल नजर आए ।


बचपन से है आर एस एस से लगाव 

विदित हो कि जनकर्म से हुई विशेष चर्चा में सजन चाट भंडार के संचालक संतोष मिश्रा ने बताया कि वे 8 वर्ष की आयु से ही आर एस एस से जुड़े हुए है । और हमेशा से उनका समर्पण भाजपा जे प्रति रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली मर्तबा प्रधानमंत्री बनने के बाद से शुरु किये गए ग्राहकों को एक दिन मुफ्त सेवा दिए जाने की कवायद दुसरी मर्तबे बनने पर भी जारी है । वही 15 अगस्त को भी अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर इन्होंने ग्राहकों को मुफ्त गुपचुप चाट की सेवा उपलब्ध कराई थी ।