
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कोरबा का एक प्रतिनिधि मण्डल अपर आयुक्त से मिला जिला महामंत्री पंकज सोनी ने बताया कि एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हैं | वहीं हमारे प्रदेश के मुखिया बिल्कुल असंवेदनशील हैं | नगर निगम क्षेत्र कोरबा मे कांग्रेस की सत्ता है विभिन्न योजनाएं तो केवल कागज मे ही सिमट चुके हैं | एक तरफ हम जल संरक्षण-संवर्धन की बात करते हैं, सिंगल युज प्लास्टिक फ्री कोरबा की बात करते हैं | वहीं दूसरी तरफ निगम क्षेत्र में जल का अपव्यय भारी मात्रा मे हो रहा है सिंगल युज प्लास्टिक की बिक्री अभी भी जारी है । कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष महेंद्र देवांगन ने कहा कि क्षेत्र की जनता निगम प्रशासन से बहुत दुखी है,आए दिन लोगों को राशन कार्ड के नाम पर लाइन मे खड़ा कर दिया जाता है । दर्री युवा मोर्चा के अध्यक्ष गोलु पांडे ने बताया कि दर्री जोन के हालात तो सभी जोन बद्तर हो चुके हैं | सीसी रोड मे बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं मुख्य मार्ग में यात्री और अगल बगल मे निवास करने वाले लोग उड़ने वाले धुल से परेशान हैं ।
अपर आयुक्त शर्मा ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा । प्रतिनिधि मण्डल ने शीघ्र समस्या निदान न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात कही है । प्रतिनिधि मण्डल मे सुभाष राठौर,अभयराज,दिनेश,आशीष प्रजापति, चिकु, चंदन सिंह शामिल रहे ।