नगर निगम कोरबा का एक और कारनाम ,बिना काम 14 लाख रूपयों का फर्जी बिल बनाकर भुगतान का आरोप

0
14

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त राहुल देव के निरीक्षण के दौरान वार्ड नम्बर-04 में पचास लाख रूपयों के फर्जी स्टीमेट और टेण्डर का पर्दाफाश होने के बाद नगर निगम के घोटालों की परतें एक के बाद एक प्याज के छिलकों की तरह उधड़ती जा रही है । अब एक नया फ र्जीबाड़ा वार्ड  नम्बर-26 मुड़ापार बस्ती का उजागर हुआ है । वार्ड नम्बर-26 मुड़ापार बस्ती में नाली और रोड मरम्मत के साथ नाली में  स्लेब लगाने का टेण्डर 2016 में जारी किया गया था। कुल 16 लाख 48 हजार 355 रूपये का यह काम 15 प्रतिशत कम दर पर जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन जमनीपाली को दिया गया था । ठेकेदार को 14 लाख रूपये का भुगतान किया गया है । मुड़ापार बस्ती के पार्षद रामगोपाल कुर्रे ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने उनके वार्ड में सड़क, नाली मरम्मत और स्लेब लगाने का काम ही नहीं किया है ।


उन्होंने बताया कि कार्य आदेश जारी होने के बाद वे बार-बार निगम  अधिकारियों से काम संपादित कराने का आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । उन्होंने इस संबंध में तत्कालीन निगम आयुक्त ने शिकायत भी की । इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और बिना काम किये ही ठेकेदार को लाखों रूपयों का भुगतान कर दिया गया । इस संबंध में जितेन्द्र कुमार गुप्ता (पार्षद) ने सूचना का अधिकार के तहत दस्तावेज निकाला है । वार्ड नम्बर-02 के पार्षद विकास अग्रवाल ने बताया कि फर्जी भुगतान का यह मामला उनकी जानकारी में भी आया था । उन्होंने नगर निगम के पूर्व आयुक्त रणबीर शर्मा से शिकायत भी की थी, लेकिन उन्होंने  भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले में कोई कार्यवाही नहीं की । ठेका कंपनी जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन के संचालक अरविन्द शर्मा से कंपनी के लेटरपेड में छपे टेलीफोन और मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, तो सभी तीन नम्बर की सेवाएं बंद मिली ।