नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानो से मिलने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू |

0
6

  नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल और बालाजी अस्पताल पहुंचे  |  गृहमंत्री ने घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली |  साथ ही घटना के संबंध में जवानों के साथ विस्तृत चर्चा भी की |  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों के हौसले की जमकर तारीफ की |  इस मौके पर गृहमंत्री के साथ नक्सल ऑपरेशन के पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे | 

           बता दे कि दक्षिण बस्तर के सरहदी इलाके सुकमा में बस्तर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है | नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन सीआरपीएफ,कोबरा 201,जिला पुलिस बल,डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सलियों की छुपे होने की सूचना के बाद लांच किया गया है | पुलिस-नक्सली मुड़भेड़, एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए थे |   घायल जवानो को हेलीकॉप्टर के जरि जिला मुख्यालय और फिर रायपुर लाया गया |  इस ऑपरेशन में 12 सौ से अधिक जवान लगे है |