प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू ]
जशपुर जिला के कुनकुरी इलाके से पुलिस ने नक्सली संजय टाइगर के नाम से खौप दिखाकर ठेकेदारों से सप्ताह वसूली और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है | पुलिस आरोपियों के पास से बाइक, एक एयरगन, एक देशी कट्टा जब्त किया है । बताया जाता है कि 13 अप्रैल को कुनकुरी के ईंट भठ्ठा व्यापारी घनश्याम अग्रवाल के भट्ठे में बाइक सवार अज्ञात दो युवक पहुंचे थे । युवकों ने स्वयं को नक्सली संजय टाइगर होने का दावा करते हुए रूपए की मांग की । रूपए ना दिए जाने पर काम बंद करने की चेतावनी देते हुए वहां से फरार हो गया | जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी ,शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी दौरान 28 अप्रैल को कुनकुरी थाना क्षेत्र के कमतरा रोड स्थित महापात्रा पेट्रोल पंप के कर्मचारी रंजीत चौहान साइकिल से घर की ओर लौट रहा था । तभी दो आरोपियों ने उसे रोक कर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल लूट लिया । पीड़ित रंजीत ने घटना की शिकायत कुनकुरी थाना में दर्ज कराई थी ।
जिसके बाद झारखंड निवासी इम्तियाज के पास संजय टाइगर के नाम से कॉल आया । कॉल करने वाले ने अपना नाम संजय टाइगर बताया और धमकी देते हुए 50 हजार रूपए फिरौती की मांग की । इससे डरे सहमे इम्तियाज ने कथित नक्सलियों को 50 हजार रूपए दे भी दिया । संजय टाइगर के नाम से आ रहे इन धमकी भरे फोन की सूचना पर एसपी एसएल बघेल ने पुलिस की टीम को कॉल डिटेल खंगालने का निर्देश दिया । निर्देश पर जांच में जुटी कुनकुरी पुलिस की टीम पेट्रोल पंप के कर्मचारी रंजीत चौहान से लूटे मोबाइल फोन की काल डिटेल खंगाल में जुट गई। इससे पुलिस को पता चला कि खरवाटोली निवासी तौहीद खान इन अपराधों में लिप्त है । पुलिस ने तौहीद की पूरी जानकारी ली तो पता चला कि तौहीद पहले भी कुनकुरी थाना में धारा 507, 387, 34 के तहत दर्ज अपराध एवं नारायणपुर थाना में धारा 386, 387, 120 बी में पहले जेल जा चुका है । इससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने तौहीद को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तो उसने इन घटनाओं में शामिल होना स्वीकार कर लिया । उसने पुलिस को बताया कि वह खरवाटोली निवासी जन्नत एवं झारखंड के लातेहार निवासी परवेज के साथ मिलकर तीनों घटनाओं को अंजाम दिया है । जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।