दंतेवाड़ा | पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है | किरंदुल थाना क्षेत्र मड़कामीरास – गुमियापाल के जंगलों पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में जवानो ने 5 – 5 लाख रुपये के दो इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है | जिसमे एक महिला और एक पुरुष नक्सली है | इसके साथ ही एक महिला नक्सली को गिरफ्तार भी किया गया है । इनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं ।
दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि । उन्होंने बताया कि सुबह डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकलेथे इस दौरान नक्सलियों से भुठभेड़ हो गई | मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली मौजूद थे, जो जवानों को आता देख फायरिंग करने लगे | जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की, तो जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए | करीब घंटे भर तक दोनों तरफ से फायरिंग चली | इस दौरान 2 इनामी नक्सली ढेर हुए । मारे गए दोनों नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था । मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में CNM अध्यक्ष दरभा डिवीजन देवा और ACM महिला नक्सली मंगली है | कोशी मांडवी CNM सदस्य को गिरफ्तार किया गया है | जवानों ने दोनों नक्सली के शव बरामद कर लिए है, उनके पास से 2 हथियार 303 रायफल और 1 हथियार भी बरामद किया है | जवानो इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है |