नक्सली और जवानो के बीच मुठभेड़ , पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख भाग निकले । एक नक्सली गिरफ्तार |

0
7

नक्सलियों ने जुगाड़ थाना अंतर्गत कोदोमाली के जंगल में आईइडी ब्लास्ट किया है । इसके बाद वहां पर नक्सलियों ने CRPF के जवानों पर फायरिंग भी किया । बता दें कि सीआरपीएफ और डीएफ के जवान आज सुबह सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया । इस दौरान जवानों द्वारा जवाबी कार्यवाही करने के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को खुद पर भारी पड़ता देख वहां से भाग निकले । तभी एक नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा | वहीं कोदोमाली के जंगल में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट भी किए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है ।  

बताया जा रहा है पुलिस को बीती रात को सूचना मिली थी कि कोदोमाली के पास नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने बैनर टांगा हुआ है | चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव बहिष्कार करने की अपील वाले बैनर देख कर पुलिस नक्सलियों के मंसूबे को भाप गए, जूँगाड थाने से जिला पुलिस बल व CRPF के जवानों को रवाना किया गया |  जहां पर उन पर नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी |  इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस बल ने नक्सलियों  को मुहंतोड़ जबाब दिया और एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया |