
राकेश शुक्ला
कांकेर | रेल्वे निर्माण में लगी एक मिनी डीजल टैंकर को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया है | ब्लास्ट के बाद टैंकर में आगजनी की और टैंकर में मौजूद तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी | घटना ताडोकी थाना क्षेत्र के तुमापाल की है | घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो रही है | अंतागढ़ एसडीओपी पुपुलेश पात्र ने इसकी पुष्टि की है |
जानकारी के मुताबिक रावघाट रेलवे लाइन परियोजना में सीओबी तुमपाल और सीओबी कोसोरंडा के बीच एसएसबी सुरक्षा लाइन को बाधित करते हुए नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है | ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने तुमापाल के बीच रावघाट रेलवे लाइन परियोजना में लगे वाहन के चालक और सह-चालक को भी गोली मार कर हत्या कर दी | नक्सलियों के इस वारदात के बाद सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे हुए है | नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए गोलीबारी की गई, तो नक्सलियों ने भी फायरिंग की | बताया जा रहा है कि मौके पर अभी भी फायरिंग जारी है |