सुकमा | सुकमा में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है । नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या की है । युवक का नाम मडकम रोहित बताया जा रहा है । डब्बाकोंटा में नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा है । इसके साथ ही नक्सलियों ने उसके परिजनों को भी धमकी दी है कि अगर रिपोर्ट कराई तो मारे जाओगे । एसपी शलभ सिन्हा ने पुष्टि की है।
नक्सलियों के एक दल
ने डब्बाकोंटा गांव के मडकम रोहित को पुलिस मुखबिरी के शक में परिजनों के
सामने मौत के घाट उतारा है । साथ ही नक्सलियों ने परिजनों को इस घटना की
पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है । फिलहाल घटना की
शिकायत पुलिस को कर दी गयी है जिसके बाद मौके पर सुकमा पुलिस पहुंची हुई
है ।
उधर राजनांदगांव में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है । यहां पांच लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है । नक्सली नेता का नाम राजेश तोप्पा बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक वह मलाजखंड एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य था । साथ ही कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा है । दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता ने आत्मसमर्पित नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत ₹10 हजार का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया ।
