नक्सलियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बस्तर के प्राकृतिक संपदाओं को कार्पोरेट घरानों के हवाले करने लगाया आरोप ,सुकमा में जवानो ने 20 किलो का IED किया डिफ्यूज 

0
17

दंतेवाड़ा |  नक्सलियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कवासी लखमा पर बस्तर के प्राकृतिक संपदाओं को कार्पोरेट घरानों के हवाले करने का आरोप लगाया है । दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प ने प्रेस नोट जारी किया  है | उन्होंने कहा है कि कांग्रेस फर्जी मुठभेड़ और जनविरोधी नीतियों का विरोध का दिखावा कर सत्ता आई में आई है । नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जबरन युवाओं को आत्मसमर्पण कराने और DRG में भर्ती कराने का भी आरोप लगाया है  । साथ ही लगातार फर्जी मुठभेड़ कराया जा रहा है |  उन्होंने कवासी लखमा के आदिवासियों के हित में जीवन भर लड़ने के बयान को ढकोसला बताया । नक्सलियों ने प्रेस नोट के माध्यम से कवासी लखमा को सबक सिखाने के लिए जनता से आह्वान भी किया

उधर सुकमा में नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है । नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने और नवरात्रि के बीच इलाके को दहलाने के लिए IED  लगाया था । जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया । नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर दोरनापाल के पास सड़क के किनारे 20 किलो का IED लगाया था । मामला दोरनापाल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । CRPF 74 वाहिनी के जवानों ने नक्सलियो के मंसूबे को नाकाम कर दिया ।  द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम निकली थी | इसकी पुष्टि करते हुए संदीप कुमार ने कहा कि नक्सलियों के द्वारा क्षेत्र में दहशत का माहौल फ़ैलाने के लिए रचा गया था | जिसे बीडीएस टीम ने सुरक्षा पूर्वक विस्फोट कर डिफ्यूज किया है |