नक्सलियों ने दर्जन भर से ज्यादा सड़कों को खोद कर मार्ग किया बाधित , पर्चे फेंक 18 मई को बंद का आह्वान |

0
9

दंतेवाड़ा में नक्सलियो ने गुमियापाल,पेरपा और हिरोली मार्ग बाधित कर दिया है | दर्जन भर से अधिक जगहों में नक्सलियों ने सड़क को खोद और पेड़ काट कर मार्ग बाधित कर दिया है | नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर भी लगाए है |

जारी बैनर पोस्टर के माध्यम से 18 मई को दरभा डिवीजन बंद करने का नक्सलियों ने आह्वान किया है | वही दुवालीकरका और पेरपा में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया , पर्चे दरभा डिविजनल कमेटी के नाम से लगाए गये है उधर पुलिस ने लगतार हो रहे मुठभेड़ से इसे नक्सलियों की घबराहट बताया है |


इधर सुकमा में नक्सलियो के द्वारा लगाए गए IED के चपेट में आने से एक गाय की हुई मौत हो गई | नक्सलियो ने जवांनो को नुकसान पहुचाने के लिए IED प्लांट कर रखा था | किस्टाराम के पालोड़ी गांव के जंगल इलाके की घटना |