छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजूर में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया । रामपुर गांव से लगे जंगल में खेल रहे दो बच्चों को नक्सलियों द्वारा लगाया हुआ हैंड ग्रेनेड खिलौना समझकर बच्चों ने घर ले आया | जंगल में खेल रहे इन बच्चों को क्या पता था कि ये तबाही का असला है । बच्चे खेल-खेल में इसे अपने घर लेकर आ गए । घर में आकर बच्चे हैंड ग्रेनेड से खेलने लगे | इसी दौरान हैंड ग्रेनेड फट गया | ग्रेनेड के ब्लास्ट होने से दोनों मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल बच्चों को पखांजूर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है
गौरतलब है कि नक्सल इलाकों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने नक्सली हैंड ग्रेनेड और आईईडी डंप कर रखे हैं। उन्हें जवानों की मूवमेंट की जैसे ही सूचना मिलती है वो ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचाते हैं।