Site icon News Today Chhattisgarh

नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बीच लालतंत्र पर लोकतंत्र की जीत ,मतदाता निडर होकर घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक वोटिंग करने पहुंचे | मतदान सम्पन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने किया हमला।

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है |  नक्सली खौफ के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने के मतदाता निडर होकर घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक वोटिंग करने पहुंचे | दोपहर तीन बजे तक बस्तर लोकसभा में 46.39 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है | 

कोंडागांव में 61.47%, केशकाल में 63.51%, कांकेर में 62%, बस्‍तर में 58%, दंतेवाड़ा 49%, खैरागढ़ में 70.14%, डोंगरगढ़ में 71% और खुज्‍जी में 72% फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया | बस्तर में 3 बजे तक 44 % मतदान किए गए 3 बजे तक विधानसभा 85 बस्तर- 56.97 %, विधानसभा 86 जगदलपुर-55.51 %, विधानसभा 87 चित्रकोट-57.53 % बस्तर लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ |  सुकमा हेलीकाप्टर से पहुँचा 7 मतदान दल नक्सलियो के गढ़ में शांति पूर्वक मतदान करा कर पहुचे कर्मचारी कलेक्टर ने कर्मचारियो का किया स्वागत | 


मतदान सम्पन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने किया हमला 

मतदान प्रक्रिया पूरा होते ही ओरछा से 8 मतदान दल 2 हेलीकॉप्टर से नारायणपुर पहुँच चुके हैं |  संवेदनशील होने के चलते ओरछा में मतदान समय ख़त्म होते ही 8 मतदान दलों को 2 हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय नारायणपुर रवाना हो गए थे | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान दल जब लौट रही थी उस समय नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी |  जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए , नक्सलियों ने 10 मिनट तक फायरिंग की |  हालाँकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुए हैं |  बाद में मतदान दल को 2 हेलीकॉप्टर के जरिये जिला मुख्यालय भेजा गया |   वहीं अन्य मतदान दलों के भी पहुंचने का क्रम जारी है। संभावना जताई जा रही है कि देर शाम तक सभी मतदान दलों की टीम नारायणपुर पहुंच जाएगी।

Exit mobile version