नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बीच लालतंत्र पर लोकतंत्र की जीत ,मतदाता निडर होकर घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक वोटिंग करने पहुंचे | मतदान सम्पन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने किया हमला।

0
15

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है |  नक्सली खौफ के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने के मतदाता निडर होकर घरों से निकलकर पोलिंग बूथ तक वोटिंग करने पहुंचे | दोपहर तीन बजे तक बस्तर लोकसभा में 46.39 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है | 

कोंडागांव में 61.47%, केशकाल में 63.51%, कांकेर में 62%, बस्‍तर में 58%, दंतेवाड़ा 49%, खैरागढ़ में 70.14%, डोंगरगढ़ में 71% और खुज्‍जी में 72% फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया | बस्तर में 3 बजे तक 44 % मतदान किए गए 3 बजे तक विधानसभा 85 बस्तर- 56.97 %, विधानसभा 86 जगदलपुर-55.51 %, विधानसभा 87 चित्रकोट-57.53 % बस्तर लोकसभा में दोपहर एक बजे तक 33.84 प्रतिशत मतदान हुआ |  सुकमा हेलीकाप्टर से पहुँचा 7 मतदान दल नक्सलियो के गढ़ में शांति पूर्वक मतदान करा कर पहुचे कर्मचारी कलेक्टर ने कर्मचारियो का किया स्वागत | 


मतदान सम्पन्न करवाकर लौट रही पोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने किया हमला 

मतदान प्रक्रिया पूरा होते ही ओरछा से 8 मतदान दल 2 हेलीकॉप्टर से नारायणपुर पहुँच चुके हैं |  संवेदनशील होने के चलते ओरछा में मतदान समय ख़त्म होते ही 8 मतदान दलों को 2 हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय नारायणपुर रवाना हो गए थे | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान दल जब लौट रही थी उस समय नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी |  जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए , नक्सलियों ने 10 मिनट तक फायरिंग की |  हालाँकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुए हैं |  बाद में मतदान दल को 2 हेलीकॉप्टर के जरिये जिला मुख्यालय भेजा गया |   वहीं अन्य मतदान दलों के भी पहुंचने का क्रम जारी है। संभावना जताई जा रही है कि देर शाम तक सभी मतदान दलों की टीम नारायणपुर पहुंच जाएगी।