Site icon News Today Chhattisgarh

नक्सलियों का 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान |

शशिकांत साहू /  
         छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित पखांजुर इलाके में संगम से माचपल्ली जाने वाले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने पर्चे फेंककर केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है । इसके साथ ही राज्य में चलाए जा रहे पुलिस मित्र अभियान के बारे में कहा है कि पुलिस वाले किसी के मित्र नहीं होते, वे ग्रामीणों के ऊपर झूठे मामले बनाकर उन्हे गिरफ्तार करते हैं । नक्सलियों ने 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया है |  

        आपको बता दें कि एक दिन पहले एसपी केएल ध्रुव इसी क्षेत्र में दौरे पर आए थे और मोर मितान कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था |   जिसके बाद आज नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि पुलिस किसी का मित्र नही हैं । प्रतिक्रांतिकारी दमन योजना समाधान के खिलाफ 25 से  31 जनवरी तक प्रचार अभियान एवं 31 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है |  साथ ही पर्चे में एक बार फिर मोदी सरकार को जन विरोधी बताया गया है । इसके साथ ही बाहरी कंपनियों को मार भगाने जैसी टिप्पणी की गई है । मुख्य सड़क में  पर्चे फेंकने से इलाके में दहशत का माहौल है। इस पर्चे में दंडकारण्‍य स्पेशल जोनल कमेटी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का उल्लेख है ।

Exit mobile version