कोडगाव में पुलिस ने नकली सोना का व्यापार करने वाले अंतर्रराजीय गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | रगीपालपारा निवासी युवक ने नकली गहनों को असली बता कर दस हजार में दो सोनारों द्वार सोना बेचे जाने की शिकायत थाने दर्ज कराई, शिकायत पर थाना प्रभारी हंसराज गौतम और एसडीओपी कपिल चंद्रा ने मामले को गंभीरता को देखते हुये बस स्टेण्ड स्तिथ साईं पैलेश होटल में दबिश देकर दोनो आरोपी राकेश सोनी और संदीप कुमार शर्मा निवासी हिसार(हरियाणा) को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के रूम से 1 लाख 50 हजार 700 रुपय नगद व सोने के गहने जिसमे मंगलसूत्र रवाई,फुल्ली व कान के टॉप्स सहित अन्य आभूषण भारी मात्रा में जप्त किया है | मामले की जाँच की जा रही है संलिप्त सभी लोगों पर कार्यवाही होगी ।
दरअसल गिरफ्तार युवक पोलिश चढ़ा नकली सोना दिखा कर लोगो को झाँसे में लिया करते थे और लोगों को सस्ते कीमत में बेचा करते थे | इस गोरख में धंधे स्थानीय सोना व्यापारी भी शामिल होकर गरीबों को ठगने का काम करते थे | जिसकी जांच पुलिस कर रही है | बहार से आये नकली सोने के व्यापरियों का शिकार हाट बाजर में आने वाले भोलेभाले ग्रामीण होते थे |

होटल के जांच में मिली कई खामियां
कोंडागांव एसडीओपी द्वारा रजिस्टर की जांच करने पर कई खामियां नजर आई ठहरने वालों के नाम गलत इंट्री मिली तो किसी की पहचान पत्र रिसेप्सन काउंटर पर नही लिया जाता,एसडीओपी कपिल चंद्रा ने नाराजगी जताते हुये होटल संचालक थाने तलब किया है,संवेदनशील बस्तर में बीना जानकारी के ग्राहकों को ठहराने को लेकर पुलिस यहां गंभीर दिखी
