Site icon News Today Chhattisgarh

धान उठाव में लापरवाही करने पर ब्लेक लिस्टेड की कार्यवाही की जाएगी ,अनुबंध अभी तक पूर्ण नहीं करने वाले संचालकों को नोटिस जारी |


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू ]


 राईस मिलर्स के संचालकों को संग्रहण केन्द्रों से धान का उठाव गंभीरता से करने के दिए निर्देश

रायगढ़,। कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राईस मिलर्स संचालकों की बैठक लेकर धान संग्रहण केन्द्रों में धान का उठाव शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है । उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि धान उठाव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी । संचालकों को हिदायत देते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है ।  उन्होंने कहा कि अधिकतर देखा जा रहा है कि धान संग्रहण केन्द्रों में मिलर्स द्वारा धान उठाव को गंभीरता से नहीं ले रहे है, यह ठीक बात नहीं है । कार्य में प्रगति लाते हुए दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करते हुए गंभीरता से धान उठाव करने के सख्त निर्देश दिए है । जिले में कुल 113 राईस मिल का पंजीयन किया गया है जिनमें उसना के 16 एवं अरवा के 97 राईस मिलर्स संचालक शामिल है । 


कलेक्टर ने धान उठाव की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए तिरूपति रायगढ़ राईस मिलर्स और रायगढ़ फूड पुसौर राईस मिलर्स को नोटिस जारी करते हुए ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के लिए कहा है । उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे राईस मिलर्स संचालक जिन्होंने अनुबंध अभी तक पूर्ण नहीं किए है, उनको भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है । बैठक में संचालकों से एक-एक करके धान उठाव के संबंध में जानकारी ली गई । संचालकों के द्वारा बारदानों की आवश्यकता की मांग रखी जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही समाधान कर दिया गया है । उन्होंने खाद्य अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि ऐसे संचालक जिनके द्वारा धान उठाव के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर चुके है , उनकी क्षमता बढ़ाएं ताकि धान उठाव के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके । बैठक में राईस मिलर्स संचालकों के शंकाओं का समाधान भी किया गया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, खाद्य अधिकारी जी.पी.राठिया, खाद्य इंस्पेक्टर एवं राईस मिलर्स के संचालक गण उपस्थित थे ।

Exit mobile version