गेंदलाल शुक्ला कोरबा
कोरबा । अंबिकापुर ,बिलासपुर नेशनल हाइवे दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई | जिसमे तीन की मौके पर ही मौत हो गई | सुचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो लाश को अपने कब्जे ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस ने 279, 337,304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।
जानकारी के अनुसार घटना जिला मुख्यालय कोरबा से 70 किमी दूर अंबिकापुर मार्ग पर परला गांव की है | बताया जाता है लिंकर्स वाहन और एक अन्य माल वाहन आमने.सामने जा टकराये । लिंकर्स वाहन बलौदा बाजार से झारखंड के औरंगाबाद जा रहा था । वहीं एक मालवाहक में अंबिकापुर से गेंहू लोड किया गया था और उसे रायपुर की तरफ रवाना किया गया था । परला के करीब पहुंचने के साथ वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए |
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में कुल तीन मौतें हुई हैं । इनमें गेंहू लोड वाहन के चालक व खलासी शामिल हैं, इनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है । उनके मुताबिक लिंकर्स वाहन का खलासी भी हादसे में मृत हो गया । उसकी पहचान हो गई है । उसका नाम अनिल यादव बताया गया है, जो झारखंड के पलामु जिले का निवासी था । इस वाहन का चालक किसी तरह बच गया, लेकिन उसे गंभीर चोट आयी है ।
गौरतलब है कि नेशनल हाइवे 130 में तीन दिन के भीतर अब तक की यह तीसरी बड़ी घटना है। इनमें चार लोग मारे गए हैं । तीन दिन पहले केंदई के आगे हसदेव नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । उसमें एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई । 48 घंटे बाद उसका शव निकाला जा सका । वहीं ट्रेलर को मौके से निकालने के लिए यातायात पुलिस को हाइड्रा व क्रेन की सहायता लेनी पड़ी । इधर रविवार की सुबह परला में यह हादसा हो गया । तीन लोग इसकी भेंट चढ़ गए ।

