Site icon News Today Chhattisgarh

दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवकों की मौत |

जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \  

          छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कल देर शाम दो अलग अलग सडक़ हादसों में बाईक पर सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई | जशपुर  पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि पहली सड़क दुर्घटना पत्थलगांव बागबहार मार्ग में चिकनीपानी के समीप घटित हुई | यंहा चिकनीपानी का रथ मेला देख कर बाईक सवार अपने घर लौट रहे थे | तभी बाइक सवार युवको को एक तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी | प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक  टककर इतनी जोर दार थी कि दोनों बाइक सवार कई फीट हवा में उछल दूर जा गिरे | जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी |  पुलिस ने दोनों युवको की शिनाख्ती रामकुमार और विशाल के रूप में की है | 
              दूसरी घटना भी शाम की बताई जा रही है, जो की जशपुर के समीप बालाछापर में हुई |  बालाछापर की सड़क दुर्घटना में काफी तेज गति से जा रही बाईक असन्तुलित हो जाने से पेड़ से जा टकराई | इस दुर्घटना में बाईक पर सवार ग्राम तेतरटोली निवासी विकास भगत (24) और जुर्गुम निवासी बलबीर भगत (24) की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई |  

        न्यूज टुडे छत्तीसगढ़ संवाददाता प्रेम प्रकाश शर्मा से खास बातचीत में जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस का सतत जागरुकता अभियान के बाद भी लोगो जागरूग  नहीं हुए है | पुलिस हर समय लोगो को समझाती आ रही है कि वो हेलमेट का उपयोग करे , गाड़ियों को सिमित गति से चलाये |  दुर्घटना के दोनों मामलों में बाईक सवारों ने सुरक्षा के लिए बेहद अहम हेलमेट का उपयोग नहीं किया था | फिलहाल सड़क दुर्घटना के इन अलग अलग मामलों में बागबहार और जशपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 

Exit mobile version