प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए जनता अपने अपने ढंग से चुनावी प्रचार में जुटी है | राजस्थान में मोदी का जादू लोगो के सिर चढ़ कर बोला | कही बारात की शक्ल में लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे थे | तो कई लोगो ने ‘मोदी राग’ कुछ इस तरह से अलापा | कई जगह तो मॉर्निंग वॉक के दौरान ‘ मोदी योगा ‘ भी हुआ | देखिये तीनो ही नजारो को |