देखिए वीडियो :नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है ख़ूब वायरल |

0
19

अकसर लोगों की ज़ुबान फिसल जाती है | वो कहना कुछ चाहते हैं और मुंह से निकल कुछ और जाता है | कई बार ज़ुबान फ़िसलने की वजह से लोगों बड़े मुसीबत का सबब बन जाता है और मामला सियासती हो तो फिर मुश्किल और बढ़ती है । राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया का यह बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लेकर कर रहे है | इसमें वे “राहुल गांधी के बारे में तो आप सब जानते हैं बम से उड़ा दिया गया था उनके शरीर के चिथड़े चिथड़े उड़ गए” | हालांकि मंत्री जी का भाषण लंबा रहा होगा, लेकिन बारह सेंकड का उनके भाषण का अंश सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है । हालाँकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आखिर आखिर में मंत्री जी को ध्यान आ गया था कि उन्हे राहुल नही राजीव कहना था, और उन्होने अंत में अपनी यह भूल सुधारी भी ।

https://youtu.be/f0v_dvHDaWI