Video : दुर्ग लोकसभा से आजाद जनता पार्टी का उम्मीदवार ने 25 हजार रुपए के चिल्हर लेकर ख़रीदा नामांकन , सिक्के गिनने में अधिकारीयों के छूटे पसीने |

0
5



रघुनंदन पंडा दुर्ग [Edited By : शशिकांत साहू]

चुनाव के दौरान चर्चा में बने रहने के लिए प्रत्याशी व उम्मीदवार अनोखे अंदाज में नए-नए पैतरे आजमाते दिखाई दे रहे हैं  | लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान दुर्ग कलेक्टोरेट में आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र तिवारी  5 मटकों में 25 हजार रुपए के  चिल्हर लेकर जिला निर्वाचन पहुंचे और नामांकन पत्र खरीदा ।


गौरतलब है कि दुर्ग लोकसभा सीट से डौंडी लोहारा ब्लॉक के स्वतंत्र तिवारी ने मंगलवार को आजाद जनता पार्टी की ओर से नामांकन पत्र खरीदा । स्वतंत्र के गांव वाले उनके साथ आए थे । वे मिट्‌टी के बर्तनों में एक, दो, पांच और 10 रुपए के सिक्के लेकर आए थे । स्वतंत्र को चुनाव में खड़ा करने के लिए गांव वालों ने पिछले कई महीने से उनकी जमानत राशि के लिए ये पैसे इकट्‌ठा कर रहे थे ।


सिक्के गिनने में छूटे पसीने 


टोंटी लगे हुए मिट्टी के बर्तन कंधे पर लेकर मंगलवार को जब कुछ लोग कलेक्टोरेट पहुंचे तो सबकी निगाहें उस ओर जम गईं । बर्तनों पर पैंम्फलेट्स चिपके थे जिसपर मैसेज था- जेब में न पैसा है, न नल में पानी, यही है गरीबों की कहानी । इन बर्तनों में चिल्हर भरे थे जिसे नामांकन के दौरान बतौर जमानत राशि के रूप में लाया गया था | नामांकन के दौरान स्वतंत्र तिवारी की ओर से लाए गए सिक्कों को गिनने में अधिकारियों व कर्मचारियों के पसीने छूट गए । उन्हें सिक्को को गिनने में कई घंटो का समय लगा | स्वतंत्र तिवारी बताया कि गांव वालों ने यह राशि  इकट्‌ठा की थी  | इनके लिए उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर विभिन्न वर्गों से चुनाव लडऩे आर्थिक सहायता की अपील की थी । 

https://youtu.be/7qMkWCVDrHY