सरोज श्रीवास
खरसिया | इन दिनों नवरात्रि धूम मची हुई है । वहीं जगह -जगह में दुर्गा विराजमान है । नगर के समस्त दुर्गा पंडालों में मां दुर्गा कलश यात्रा के साथ विराज गई है । वहीं मंदिरों में भक्तजन दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं । शहर में बनाए गए विभिन्न पंडालों में सुबह व शाम शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ मां दुर्गा की आराधना में डूब गए है । नवरात्रि के प्रथम दिवस कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हो गई है |
शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने पूरे श्रद्धा और भक्ति में लीन होकर मां के दर्शन के लिए मदनपुर से पैदल चल कर सभी दुर्गा पंडाल जैसे हमाल पारा, हनुमान चौक, स्टेशन चौक ,पुरानी हटरी ,छपरी गंज ,पोस्ट ऑफिस, रोड मोहा, पाली,रोड,स्टेशन रोड डभरा रोड होते हुए गायत्री मंदिर अवघड आश्रम रायगढ़ चौक होते हुए सभी पंडालों में मां का दर्शन किया और छत्तीसगढ़ वासियों की मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिया | सभी पंडालों में उनको पुजारियों के द्वारा चुनरी एवम प्रसाद देकर उनको आशीर्वाद प्रदान किये और अपने स्वभाव के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले उमेश पटेल ने हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी अपने पिताजी स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के नक्शे कदम पर चल कर अपने पिताजी के हर कर्तव्य को पूरा करने कोशिश में लगे है |
यही नहीं रस्ते में चलते चलते सभी माता एवम बहनों से जगह-जगह बातचीत किये और सभी को नवरात्र की बधाई दी औऱ आज मंत्री पटेल के पदयात्रा कर दर्शन से पूरे खरसिया वासियों के मन में उल्लास है साथ में कांग्रेस की वरिष्ठ अभय महंती, मनोज गबेल, नेत्रनंद पटेल ,रामकिसुन आदित्य,रणधीर शर्मा , प्रिंस सलूजा, सुनील शर्मा, टनकेश्वर राठौर, राजेंद्र राठौड़, राजा वैष्णो राम शर्मा, शैलेश शर्मा, बृजेश राठौर , विक्की सिंह राठौर, रिपुसूदन पांडे, लाल पार्षद प्यारेलाल राठौर,राकेश पटेल, नेता जन भी उनके साथ पद यात्रा कर मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।
