Site icon News Today Chhattisgarh

दिल्ली से रायपुर लौटते ही भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से किया सवाल , बताए कि अडानी को एमओयू देने के पक्ष में हैं कि नहीं ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से आज रायपुर लौटे | इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अडानी को खदान आबंटित किया जाने मामले को लेकर कहा कि  रमन सिंह बताए कि अडानी को एमओयू देने के पक्ष में हैं कि नहीं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार पहले जो भी फैसला की है वर्तमान को अधिकारी आगे बढ़ाते हैं, जब तक कोई नया फैसला ना हो जाए | उन्होंने कहा कि मामले में विभाग ने कुछ किया होगा तो पिछली सरकार के फैसले को आगे बढ़ाने का काम किया है |  वर्तमान सरकार जो निर्णय लेती है वह यथावत या बदलने का लेती है |  लेकिन सवाल यह है कि अडानी को एमओयू  देने के पक्ष में रमन सिंह हैं कि नहीं |  उन्होंने नीति आयोग की बैठक में जाने की बात भी कही । साथ ही मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर कहा कि आलाकमान चर्चा के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा ।

गौरतलब है कि NMDC के 13 नंबर खदान को अडानी के विरोध बस्तर के आदिवासी पिछले चार दिन से लगातार बड़ा आंदोलन कर रहे है | NMDC  के दफ्तर के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसका सभी राजनीतिक पार्टी औऱ सामाजिक कार्यकर्ता इसका समर्थन कर रहे हैं | 

Exit mobile version