दिल्ली | लड़कियों या महिलाओं के लिए उपयोग होने वाला ‘वर्जिनिटी’ शब्द एसा शब्द है, जो सदियों से विवादस्पद रहा है । विवादस्पद हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि “वर्जिनिटी” को महिलाओं या लड़कियों की पवित्रता से जोड़कर देखा जाता है । आपको पहले हम ये बता दें कि “वर्जिनिटी” का मतलब हाइमन या पतली सी झिल्ली होती है । इसे लड़की की इज्ज़त से, उसके चरित्र से जोड़कर देखा जाता है । दुल्हन की “वर्जिनिटी” पक्की करने का एक ही तरीका जानते हैं वो लोग- पहली बार शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए खून आना | जिसे झिल्ली फटना भी कहते हैं | अगर ब्लीडिंग न हो तो शादी टूट जाती है | ऊपर से लड़की और उसके परिवार की बदनामी अलग | अगर लोगों को अपनी इज्ज़त और शादी बचानी है, तो उन्हें पंचायत को अच्छी-ख़ासी रकम देनी पड़ती है | शायद इसी वजह से दिल्ली एनसीआर के एक क्लिनिक ने ये ऐड देना उचित समझा |
अब आप ये समझ रहे होंगे कि हम इसकी बात क्यों कर रहे हैं तो इसका संबंध या मकसद दिल्ली एनसीआर के एक क्लिनिक एड से है । क्लिनिक ने ‘हाइमनोप्लास्टी’ का ऐड दिया गया है । यानी आपकी फटी हुई झिल्ली को वापस जोड़ने की सर्जरी । इसमें ये भी लिखा हुआ है, अपनी अरेंज्ड मैरिज को अफेक्ट करने का मौका अपने पास्ट को न दें । यानी कि अगर आपने पहले ‘सेक्स’ कर लिया है, और आप नहीं चाहतीं कि किसी को पता चले कि आप कथित रूप से ‘”कुंवारी” नहीं हैं, तो चुपचाप आकर ये सर्जरी करा लें । इस तरह के एड के बाद तहलका मच गया है ।
हाइमन क्या होता है
ज़्यादातर लोगों को लगता है कि एक झिल्ली वजाइना की ओपनिंग को ढक कर रखती है | जब पीनस अंदर जाता है तो ये झिल्ली फट जाती है | मगर ये पूरी तरह सच नहीं है | आप ख़ुद सोचिए | अगर ऐसा होता तो क्या कुंवारी लड़कियां पीरियड के दौरान ब्लीड कर पातीं ? आपने कभी डोनट देखा है ? एक विदेशी मिठाई होती है गोल आकार की बीच में छेद होता है | यानी टायर जैसा छल्ला | हाइमन एक टिश्यू होता है उसी आकार का ये वजाइना के अंदर होता ज़रूर है, पर डोनट की तरह, इस में भी एक छोटा सा छेद होता है | उसी की बदौलत पीरियड में खून वजाइना के बाहर आ पता है | हाइमन को एक प्लास्टिक की थेली समझिए | ये इलास्टिक की तरह खीचीं जा सकती हैं फट सकती है, पर टूट नहीं सकती | ठीक वैसे ही हाइमन होता है | अगर आपको लगता है कि हाइमन पहली बार सेक्स करते ही गायब हो जाता है, तो आप गलत हैं | ये कहीं जादू से गायब नहीं होता | ये वहीं रहता है बस वक़्त के साथ-साथ पतला होता जाता है | फिर खत्म हो जाता है | जब लड़की पैदा होती है, तब उसका टिश्यूनुमा हाइमन काफ़ी मोटा होता है | पर जैसे-जैसे वो बड़ी होती है, हाइमन पतला होता जाता है | कई सारी वजहों के चलते जैसे: चलना, दौड़ना, खेल-कूद, और हस्तमैथुन | इन सारी वजाहों से हाइमन पतला होता जाता है और धीरे-धीरे ख़त्म हो जाता है | यही नहीं उसकी जो ओपनिंग होती है, वो और चौड़ी होती जाती है | जब तक लड़की का शरीर सेक्स के लिए तैयार होता है, तब तक हाइमन काफ़ी पतला हो चुका होता है और पहली बार सेक्स के दौरान खून आए ही, ऐसा कोई नियम नहीं होता |
हाइमनोप्लास्टी में क्या होता है ?
एक तो बचा हुआ हाइमन इस्तेमाल किया जाता है, उसे वापस स्टिच लगाकर सिल दिया जाता है | दूसरे इसमें जेलेटिन की कैप्सूल्स इस्तेमाल की जाती हैं जिनमें लाल रंग भरा होता है और इंटरकोर्स के दौरान वो फट जाती हैं | ताकि पतिदेव को लगे कि पत्नी ब्लीड कर रही है और सबकुछ सही है | तीसरा, वजाइना के फ्लैप्स का इस्तेमाल करके हाइमन ठीक किया जाता है | इसे ठीक होने में समय लगता है | इसमें कम से कम तीन महीनों तक शारीरिक सम्बन्ध बनाने से बचने की सलाह दी जाती है |

