रायपुर के दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता गिरफ्तारी से बचने इन दिनों फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है | वहीँ कई दिनों से चल रहे इस आरोप प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी बात रखी | उन्होंने कहा कि पूरा मामला षड्यंत्र का हिस्सा है। कोर्ट में जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। डॉ. पुनीत गुप्ता की फरारी को लेकर रमन सिंह ने कहा कि समय आने पर दामाद सामने आएंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पुनीत गुप्ता कब सामने आएंगे। डीकेएस घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड में फंसे डॉ. पुनीत गुप्ता की तलाश में पुलिस लगातार छापा मार रही है।
उधर डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। संभावना है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी । पुलिस उच्चाधिकारियों की ओर से भी इसको लेकर संकेत दिए गए हैं। उनके मुताबिक, डॉ. गुप्ता की भी लोकेशन मिली है। इसके आधार पर दबिश दी जाएगी। डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में अधीक्षक रहते 50 करोड़ रुपए का गड़बड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ राजधानी के गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने पुनीत गुप्ता को नोटिस भेजकर अपना बयान दर्ज कराने कहा था, लेकिन बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद वे पेश नहीं हुए ।