Site icon News Today Chhattisgarh

दामाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री आमने सामने | “चौकीदार” और “दामाद” बाबू को लेकर राजनीति तेज |

दामाद पुनीत गुप्ता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है | रमन सिंह ने कहा कि उनके दामाद के खिलाफ कांग्रेस ने जो आरोप लगाए है ,वे सभी बेबुनियाद है | उन्होंने कहा कि उनके दामाद कही गायब नहीं है | बल्कि उन्होंने कोर्ट में अपनी बात रखी है | इसलिए वे भी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे है | दुर्ग में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल की हौसला अपजाई करने पहुंचे रमन सिंह ने  बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा किया और कहा कि देश में फिर NDA की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे |

 वही  दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ -साथ पत्नी वीणा सिंह , पुत्र सांसद अभिषेक सिंह और दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को लेकर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमलावर रुख अपनाया हुआ है | भूपेश बघेल  ने रमन सिंह के कुनबे और “चौकीदार” को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है | बघेल ने अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम लिए बगैर तीन सवाल पूछे है |  उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले में आता | जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले मेें आता ,जिनके पुत्र ने खोल रखा हो विदेश में खाता, जिनका दामाद है कई दिनों से फरार बताओ जरा कौन है वो ऐसा ‘चौकीदार |  

Exit mobile version