दादी बाड़ा के कार्यक्रम में डांडिया नाईट का आयोजन , न्यू रामलीला के कलाकारों का भाई महावीर के हाथों हुआ सम्मान 

0
7

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़। न्यू रामलीला समिति द्वारा विगत दिनों चक्रधरनगर दशहरा महोत्सव में पांच दिवसीय राम लीला कार्यक्रम का भव्य मंचन किया गया था । रामलीला में कलाकारों की भूमिका निभाने वाले कलाकारों का दादी बाड़ा बैकुंठपुर में शनिवार रात 12 अक्टूबर को मुख्य अतिथि भाई महावीर एवं बिज्जू ठाकुर की उपस्थिति में कलाकारों को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । 


उक्त अवसर पर समिति द्वारा डांडिया का भी आयोजन किया गया था जिसमें जज की भूमिका में अरुणा शर्मा, मीता त्रिपाठी, डॉ माधुरी त्रिपाठी, पूनम सोलंकी की उपस्थिति रही। डांडिया में राधा रास मंडल की टीम के साथ ही साथ मीनाक्षी शर्मा, पुष्पलता शर्मा, निनी पटवा, खुशबू सिंह, शीतल शर्मा, सुनीता शर्मा के साथ ही साथ रायगढ़ की बहुत सी महिलाओं ने भाग लिया एवं बहुत ही भक्ति भाव के वातावरण में डांडिया नाच कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। 


इस अवसर पर न्यू रामलीला समिति के दीपक शर्मा, संजय बेरीवाल पल्लू एवं प्रसून उपाध्याय के द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं इसके साथ ही साथ रामलीला में  भाग लिए हुए  सभी कलाकारों एवं डांडिया शो में उपस्थित सभी भाई बहनों का कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण समय देकर शानदार अभिनय एवं डांडिया करने के लिए आभार प्रदर्शन किया गया। 


उक्त गरिमामय समारोह में अवार्ड एवं पुरस्कार पाकर कलाकारों में अपार उत्साह था उनके द्वारा उक्त सम्मान के लिये समिति का अभार प्रकट   किया गया एवं आने वाले भविष्य में भी रामलीला को और भव्य रूप देने के लिए संकल्प लिया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक शर्मा, अनुदीप मिश्रा, सौरभ मिश्रा, पल्लू बेरीवाल, कन्हैया कोरियोग्राफर, चंदन शर्मा सिल्क , रामकुमार पटेल, गोल्डी उपाध्याय, संजय नामदेव, सुभाष देवांगन, बसंत पांडेय पवन महंत, शिवम दुबे, हरीश देवांगन, ईश्वर, सीटू शर्मा, विजेंद्र, मेकअप मेन सीताराम देवांगन, सुरेंद्र निषाद, एवं बाल कलाकार राघव बेरीवाल, जयवर्द्धन खेमका आदि उपस्थित थे।