दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले के विरोध में बीजेपी के नेताओं ने अपने फेसबुक और ट्वीटर के प्रोफाइल किया ब्लैक |

0
17

दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर जहां गहरा दुख जताया है | तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस हमले को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है | उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार की गोली और बोली का असर दिखने लगा है, क्या बात करते हैं क्या षड़यंत्र करते हैं । वही घटना के विरोध में बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने फेसबुक और ट्वीटर के प्रोफाइल को ब्लैक कर दिया है । ब्लैक प्रोफाइल के जरिये भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया है । मुख्यमंत्री रमन सिंह के फेसबुक और ट्वीट्र का दोनों का प्रोफाइल ब्लैक कर लिया गया है । उसी तरह छत्तीसगढ़ भाजपा का आफिशियल पेज और ट्वीटर हैंडल, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक सहित जितने भी बड़े नेता है सभी का प्रोफाइल फोटो ब्लैक हो गया है ।

बता दें कि कुआकोडा के पास मंगलवार की शाम विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने विस्फोट कर हमला किया था  | जिसमें चार अंगरक्षकों के साथ भाजपा विधायक भीमा मंडावी शहीद हो गए थे | भीमा  मंडावी के अंतिम संस्कार के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,छतीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन समेत भाजपा के कई पूर्व मंत्री विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं |