दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को दिया अंजाम |

0
24

दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल इलाके में  नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है | जानकारी के अनुसार एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड की कंपनी के लिए काम कर रहे दो पोकलेन और तीन टिप्पर को नक्सलियों ने लौह अयस्क खदान के पास रोक लिया और डीजल टैंक फोड़ उनमें आग लगा दी | कुछ ही देर में सभी वाहन जलकर राख हो गई |  नक्सलियों ने जाते जाते चालक परिचालक को इलाके में काम ना करने की हिदायत दी है | बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 30 से 35 नक्सली मौके पर मौजूद थे  | घटनास्थल पर दंतेवाड़ा पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है |