तीसरे चरण का मतदान पूर्ण कराने निकली मतदान कर्मियों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार की हालत गंभीर |

0
12

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूर्ण कराने निकले मतदान कर्मियों की स्कार्पियो अनियंत्रित होने से स्याही मोड़ के साथ उनकी स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई । जिससे एक मतदान कर्मी की मौत हो गई  |  जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है |  जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है |  
बताया जा रहा है गाड़ी में 6 लोग सवार थे । जिन्हें चोट आई है । चार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया है,जबकि दो लोगों के अभी भी गाड़ी में फंसे होने की सूचना आ रही है । 

जानकारी के अनुसार सरगुजा संसदीय लोकसभा के ग्राम करमडीहा मतदान केन्द्र के लिए मतदान समाग्री लेकर दल चारपहिया क्रमांक सीजी-15 डीसी 5544 से बलरामपुर के लिए रवाना हुआ था  | लेकिन स्याही मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची । घायलों को वाड्रफनगर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है ।