कवर्धा | तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई | मृतक बच्चों के नाम उमेशरी साहू व लक्ष्मी साहू बताया जा रहा है । मामला कुकदूर थाना के झिंगराडोगरी गाव का है। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक चार बच्चे तालाब नहाने के लिए गए हुए थे | इस दौरान बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे , पास नहाते हुए हुए लोगो ने जब बच्चो को डूबता हुए देखा तो उन्होंने फौरन उसे बचाने के लिए पानी में कूदे ,लेकिन जब तक दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई , जबकि दो बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया |
