Site icon News Today Chhattisgarh

तहसीलदार के शासकीय खाते से 9 लाख 60 हजार पार , पैसे निकालने बैंक पहुंचे तो उड़ गए होश |

बेमेतरा /छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में साजा तहसीलदार के शासकीय खाते से अज्ञात आरोपी द्वारा 9 लाख 60 हजार रूपये आहरण किए जाने का मामला सामने आया है। तहसीलदार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट पर थाना साजा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार खाते से गायब पैसे चेक से आहरण किए जाने की बात कही जा रही है। चेक कोलकाता में लगाने की बात भी साजा थाना द्वारा बताई गई है।हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम किसने दिया है। वहीं इधर जो चेक क्रमांक तहसीलदार को बैंक द्वारा आवंटित किया गया है उसी चेक नंबर से राशि की आहरण होने की बात कही जा रही है। जबकि चेक आज भी तहसीलदार के पास सुरक्षित रखा हुआ है |  राशि दो चेक लगाकर आहरित किया गया है। फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब तहसीलदार साजा ने बैंक से भुगतान लेने के लिए चेक लगाया गया। तब खाते में राशि नहीं होने की जानकारी दी गई। राशि नहीं होने की बात के बाद जब स्टेटमेंट बैंक से निकाला गया। तब इसकी भनक लगी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है | 

Exit mobile version