डॉक्टर की गैर-हाजरी में नर्स ने कराई डिलीवरी , जच्चा-बच्चा की हुई मौत |

0
8

कोरबा / छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह बेहाल है , इसका नजारा कोरबा में देखने को मिला | जहां एक गर्भवती महिला की प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई | इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है | बताया जा रहा है कि प्रसव पीड़ा के बाद जब महिला को अस्पताल लाया गया था उस दौरान अस्पताल में कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था | इसके चलते वहां मौजूद नर्स और अन्य स्टाफ ने प्रसव करवाया | लेकिन जच्चा और बच्चा दोनों की ही मौतहो गई |  

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के रंजना गांव के रहने वाले इंद्रपाल चौहान ने अपनी पत्नी लक्ष्मी चौहान को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को सीएससी में भर्ती कराया था | लेकिन यहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था | गर्भवती महिला की पीड़ा देखकर नर्स और अन्य स्टाफ ने उसका प्रसव कराया | लेकिन प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई, वहीँ लक्ष्मी चौहान की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई | 

मृतक महिला के पति इंद्रपाल चौहान ने आरोप लगाया कि रंजना अस्पताल में सुविधाओं की कमी और डॉक्टर की अनुपस्थिति में प्रसव हुआ था इसलिए ये हादसा हुआ |  कोरबा के सीएमएचओ बीबी बोड़े ने कटघोरा बीएमओ को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं |