Site icon News Today Chhattisgarh

डीआरजी के जवान की हत्या कर शव सड़क में फेंका जांच में जुटी पुलिस | बीजापुर में आरक्षक ने अपने ही सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली |

सुकमा | बुरकापाल में पदस्थ डीआरजी के जवान की अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी | हत्या के बाद शव को सड़क ​किनारे फेंक दिया गया । मृतक जवान का नाम रामनिवास बताया जा रहा है । इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । जानकारी मिलते ही  मौके पर पहुंची पुलिस  शव को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है । 

गौरतलब है कि बुरकापाल का यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है । डीआरजी जवान की हत्या नक्सलियों के द्वारा की गई या फिर कोई और इस घटना में शामिल है । यह जांच का विषय है लेकिन इस प्रकार हत्या करके शव को सड़क के ​किनारे फेंक देने की मानसिकता से यह कयास लगाया जा रहा है ​कि क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है । पुलिस ने बताया कि शव के पास सड़क पर मृतक आरक्षक रामनिवास की बोलेरो वाहन खड़ी थी और वाहन में खून के निशान थे । मृतक रामनिवास के गर्दन पर गहरे घाव थे । पुलिस ने आशंका जताई है की अज्ञात लोगो ने आरक्षक की हत्या की और उसके शव को वही छोड़ कर फरार हो गए l  

आरक्षक ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली 

 उधर बीजापुर में पुलिस लाइन में पदस्थ सहायक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली है । बताया जा रहा है कि जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली । गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई । जवान का नाम अनिल टोप्पो बताया जा रहा है । फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंच गए है । घटना के बाद जवान के शव को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया । 

Exit mobile version